Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 को

बीकानेर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 जून को निकाली जाएगी। रथ यात्रा समिति के संयोजक बजरंग तँवर ने बताया कि यह यात्रा पुरानी जेल रोड स्थित मंदिर से शाम 6.15 बजे रवाना होगी। रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ होगी। इससे पहले महाआरती होगी। रथ का पूजन होगा। विभिन्न प्रकार के पुष्पों से श्रृंगारित तीन रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजमान होंगे। बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल होंगे।

भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि रथयात्रा पुरानी जेल रोड से कोटगेट, केईएम रोड, चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क परिसर स्थित रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचेगी, यहां ठाकुरजी का स्वागत होगा। रथयात्रा की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ की साफ-सफाई के साथ देखभाल की जा रही है। इस यात्रा में शहर के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। यातायात व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है।

रथयात्रा के दिन होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी के अनुसार 20 जून को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना, विशेष भोग के बाद महाआरती होगी।

राजस्‍थान वेदर : 2 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular