Thursday, February 27, 2025
Hometrendingसिस्‍टर निवेदिता गर्ल्‍स महाविद्यालय में रासेयो शिविर, मताधिकार का प्रयोग करने की...

सिस्‍टर निवेदिता गर्ल्‍स महाविद्यालय में रासेयो शिविर, मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिस्‍टर निवेदिता गर्ल्‍स महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन आज 15वे मतदाता दिवस “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने छात्राओं को अपने मत का सही उपयोग कर राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी व छात्राओं के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

इस अवसर पर छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देकर अपनी राष्ट्र सेवा की भावना का प्रदर्शन किया। अगले सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मेंं सुषमा व्यास, डॉक्टर किरण जोशी, विशनाराम, आशीष पुरोहित, अजय कुमार सेवक आदि ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular