Tuesday, January 7, 2025
HometrendingRAS अफसर विजय सिंह नाहटा को 10 हजार रुपए की घूस लेते...

RAS अफसर विजय सिंह नाहटा को 10 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा  

Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर abhayindia.com। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार दोपहर जोधपुर के एडीएम तृतीय पद पर कार्यरत आरएएस अधिकारी विजय सिंह नाहटा को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जोधपुर कलेक्ट्रेट में किसी अधिकारी के इस तरह रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। नाहटा के कार्यालय में एसीबी का छापा पड़ने की सूचना से कलेक्ट्रेट में हड़कंप सा मच गया। लोग कार्यालय के बाहर नजारा देखने पहुंच गए।

एसीबी के अधिकारी सवाई सिंह गोदारा के मुताबिक, पप्पू दास ने शिकायत दर्ज कराई की पत्थरगढ़ी का काम करने के लिए पीपाड़ तहसीलदार को आदेश देने के लिए नाहटा ने 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन होने पर गुरुवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी ने पप्पूराम को 10 हजार रुपए लेकर नाहटा के पास भेजा। कलेक्ट्रेट में एडीएम तृतीय के कार्यालय में नाहटा को 10 हजार रुपए थमाते ही वहां पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। नाहटा की जेब से रंग लगे दस हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, नाहटा के खिलाफ कई दिन से शिकायतें मिल रही थी।

बीकानेर में चुनावी झ‍लकियां : ….और ऐसे पुलिस से उलझ गए कांग्रेसी, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular