जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मिली करार हार के बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह तेज होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पुत्रमोह को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनका विरोधी खेमा सक्रिय हो गया हैं। इस खेमे के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली तक अपनी बात पहुंचाने की रणनीति बनाई। इधर, राहुल की नाराजगी के बीच सीएम गहलोत मंगलवार को उनसे मिलने में सफल रहे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उनसे मिले। पार्टी सूत्रों की मानें तो गहलोत और पायलट दोनों ने अपना-अपना पक्षा रखा, लेकिन राहुल गांधी उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए।
सूत्रों के अनुसार, सीएम गहलोत खेमे की कमान मुख्यतौर पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल व सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने संभाल रखी है। ये मंत्रियों व विधायकों को गहलोत के पक्ष में लामबंद करने में जुटे हैं, जिससे जरूरत पड़ने तक दिल्ली तक इन्हें ले जाया जा सके, जबकि गहलोत विरोधी खेमे में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया सक्रिय है। ये गहलोत विरोधियों को एकजुट करने में जुटे हैं।
इधर, चुनाव में हार के कारणों पर मंथन के लिए बुधवार को जयपुर में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों व जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
सचिन होते तो…
गहलोत-पायलट के खेमों में चल रही खींचतान के बीच मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील आसोपा ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते तो परिणाम कुछ और होते। आपको बता दें कि इससे पहले खाद्य मंत्री व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सोमवार को कहा था कि पांच माह में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हुई, ब्यूरोक्रेसी हावी है। उन्होंने हार को हल्के में नहीं लेने की बात कही थी। प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की हार की जिम्मेदारी लेते हुए मंत्रीपद से इस्तीफा सीएम को भेज दिया था।
नागौर सांसद बेनीवाल देंगे इस्तीफा, बोले- ये सरकार कमजोर है, दिल्ली में करेंगे राज….