Sunday, November 24, 2024
Hometrendingतबादले : प्रदेश में 283 आरएएस बदले, निगम आयुक्त एएच गौरी सहित...

तबादले : प्रदेश में 283 आरएएस बदले, निगम आयुक्त एएच गौरी सहित कई अफसर इधर-उधर ..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
transfer
transfer

बीकानेर Abhayindia.com  राजस्थान सरकार मंगलवार देर रात को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 98 रिक्त स्थानों पर भी अफसरों लगाया है। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। सरकार ने देर रात ही तहसीलदार सेवा के 24 अफसरों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत भी कर दिया है। सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को जीएडी से हटाकर राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया है। यूडीएच में संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त श्रुति भारद्वाज को जल संसाधन में संयुक्त सचिव लगाया गया है।

बीकानेर में भी अफसर बदले…

बीकानेर में कार्यरत अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी को जैसलमेर में नगर विकास न्यास सचिव पद पर लगाया है। वहीं नगर निगम में आयुक्त एलए गौरी को बीकनेर में ही अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया गया है। वहीं तहसीलदार सेवा से पदोन्नत सुमन शर्मा को नगर निगम में आयुक्त पद पर लगाया है। रामरतन सौंकरिया को उपनिवेशन से हनुमानगढ़ में अतिरिक्त कलक्टर लगाया है, एमजीएसयू के रणीदान बारेठ को सीएडी बीकानेर में उपायुक्त, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा को बाड़मेर के रामसरा में लगाया है। भागीरथ साख उपखंड अधिकारी लूणकनसर को नोहर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर लगाया है, पूगल एसडीएम महेन्द्र यादव को अलवर के तिजारा में एसडीएम लगाया, नोखा एसडीएम सीता शर्मा को पूगल एसडीएम लगाया है।

बीकानेर : छत्तरगढ़ में रिश्तों का हुआ खून, मौसरे भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…

बीकानेर Abhayindia.com छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पांच लोगों ने मिलकर एक जने को मौत के घाट उतार दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू के अनुसार छत्तरगढ़ के चक चार केटीएम ढाणी निवासी भागीरथ की रामनिवास, श्रवणराम, लालचंद, महेन्द्र, विकास ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पांचों लोग फरार है। मृतक के पुत्र योगेश ने इस संबंध में छत्तरगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब भागीरथ अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर पर अपनी ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे घेरकर लोह के पाने और लाठियों से हमला बोल दिया। भागीरथ को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए घड़साना ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिश्तों का हुआ खून…

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस के अनुसार इसमें रामनिवाास, श्रवणराम व लालचंद तीनों सगे भाई है, वहीं महेन्द्र इनका भानजा है। विकास दोस्त था, मृतक भागीरथ की मां और तीनों आरोपियों की मां आपस में सगी बहिनें है। इस लिहाज से यह आपस में भाई है। वहीं तीनों के पिता और मृतक के पिता भी आपस में सगे भाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular