Tuesday, June 18, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में ट्रेप की कार्रवाई, पेशकार और अधिवक्‍ता को पकड़ा

बीकानेर में ट्रेप की कार्रवाई, पेशकार और अधिवक्‍ता को पकड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो एसीबी की बीकानेर टीम ने आज बीकानेर के उपखंड (एसडीएम) कार्यालय के पेशकार व एक अधिवक्‍ता को ट्रेप किया है। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनिया की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। एएसपी पूनिया ने बताया कि इकरारनाम क्रयशुदा एग्रीकल्‍चर भूमि जिसके ऑनलाइन रिकॉर्ड में खसरा नंबर व भूमि का अंकन गलत होने से उपखंड कार्यालय बीकानेर से शुदधीकरण की कार्यवाही करवाने की एवज में परिवादी से आरोपी सतपाल सिंह कनिष्‍ठ सहायक कम रीडर की ओर से 18 हजार रुपए रिश्‍वत की मांग की गई। वक्‍त ट्रेप 18 हजार रुपए आरोपी सतपाल सिंह दवारा ओमप्रकाश जाखड एडवोकेट को दिलवाए जिनके दवारा रिश्‍वत राशि सीधे परिवादी से अन्‍य व्‍यक्ति को दिलवाई गई। ट्रेप कार्रवाई की भनक लगने से अन्‍य व्‍यक्ति रिश्‍वत की राशि सहित फरार हो गया। रिश्‍वत की राशि बरामद करने के लिए एसीबी टीम प्रयास कर रही है। इस बीच आरोपियों के खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री के साथ एसीबी टीम शामिल है।

बीकानेर Abhayindia.com छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पांच लोगों ने मिलकर एक जने को मौत के घाट उतार दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू के अनुसार छत्तरगढ़ के चक चार केटीएम ढाणी निवासी भागीरथ की रामनिवास, श्रवणराम, लालचंद, महेन्द्र, विकास ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पांचों लोग फरार है। मृतक के पुत्र योगेश ने इस संबंध में छत्तरगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब भागीरथ अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर पर अपनी ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे घेरकर लोह के पाने और लाठियों से हमला बोल दिया। भागीरथ को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए घड़साना ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिश्तों का हुआ खून…

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस के अनुसार इसमें रामनिवाास, श्रवणराम व लालचंद तीनों सगे भाई है, वहीं महेन्द्र इनका भानजा है। विकास दोस्त था, मृतक भागीरथ की मां और तीनों आरोपियों की मां आपस में सगी बहिनें है। इस लिहाज से यह आपस में भाई है। वहीं तीनों के पिता और मृतक के पिता भी आपस में सगे भाई है।

तबादले : प्रदेश में 283 आरएएस बदले, निगम आयुक्त एएच गौरी सहित कई अफसर इधर-उधर ..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular