Friday, February 28, 2025
Hometrendingरामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के होनहार सम्‍मानित

रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के होनहार सम्‍मानित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्व की तरह इस वर्ष भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि परीक्षाओं की वरीयता में उच्‍च स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वरीयता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी एवं महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा ने वरियता में उच्च स्थान प्राप्त करने पर विधि प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर रही छात्रा दिव्यानी शर्माद्वितीय स्थान पर प्रेरणा पारीक तृतीय स्थान पर राजकिरण सिंह को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानीत किया। प्रतिभा सम्मान के इसी क्रम में विधि प्रथम वर्ष में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों छात्र विशाल करनाणीप्रिंयका राठौडसलोनी लुनावतसाराहराजनारायण माहेश्‍वरीमहाविद्यालय के विधि द्वितीय वर्ष की छात्रा लवीना मोदी प्रथम स्थान परमनीषा सेठिया द्वितीय स्थान और राजलक्ष्मी बिन्नाणी तृतीय स्थान परमहाविद्यालय के विधि तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू क्रिस्टीना बैंजामीन प्रथम स्थान परअदिति मोदी द्वितीय स्थान पर और निकिता राठी तृतीय स्थान पर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इसी क्रम में एलएल.एम द्वितीय वर्ष में महाविद्यालय के छात्र गजेन्द्र सिंह मेहरा प्रथम स्थानचन्द्रशेखर ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर मनीष चुराएलएल.एम. पार्ट प्रथम में महाविद्यालय के छात्र धीरज चायल ने प्रथम स्थानद्वितीय स्थान पर तमन्ना कौशिक तथा तृतीय स्थान पर छात्र पिराणे खान को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इस शानदार परिणाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने सभी वरियताधारी विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।  डॉ. जोशी ने बताया कि एलएल. बी. की तीनों कक्षाओं की वरियता में उच्च स्थान छात्राओं का रहा है जो इस बात का संकेत है कि महिला शिक्षा को बढावा देने की ओर समाज अग्रसर है और विधि क्षेत्र जैसे प्रोफेसनल पाठयक्रम में भी महिलाओं की रूचि एवं भागीदारी प्रशंसनीय है। 

प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया ने उत्कृष्ट परिणाम पर प्रषंसा व्यक्त करते हुए समस्त स्‍टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं विधि शिक्षा में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यासडॉ. बालमुकन्द व्यासडॉ. शराफत अलीप्रीति कोचर व मगन सोलंकी ने विद्यार्थियों के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई दी।

सरकार के इस बजट से सभी वर्गों को हुई है निराशा : विधायक गोदारा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular