










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जैसलमेर रोड स्थित अंसल सिटी कॉलोनी में स्थित रामावत समाज भवन में श्रीरामानुज निम्र्बाकादि वैष्णव ब्राह्मण महासभा संस्थान बीकानेर की आम सभा आयोजित हुई। इसमें समाज के वरिष्ठ परमेश्वर लाल रामावत, सोहनलाल रामावत, राजेश कुमार रामावत, जगदीश रामावत, जयमलसर सरपंच पवन रामावत, सत्यनारायण रामावत, गोविंद रामावत व शांति देवी रामावत उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता सोहनलाल रामावत ने की। साथ ही वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साध व उनकी कार्यकारिणी भी उपस्थित रही।
आमसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बृजमोहन रामावत, महामंत्री पद के लिये एडवोकेट संजय रामावत, कोषाध्यक्ष के लिए एडवोकेट शिवशंकर स्वामी को चुना गया। बैठक में द्वारकाप्रसाद, घनश्याम रामावत नाल बड़ी, कन्हैयालाल रामावत, राजुदास रामावत, कपिल रामावत, पंकज रामावत, राजेश रामावत, किसनदास रामावत, मोहनदास रामावत, ओम रामावत, बी. डी. रामावत, सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।
बीकानेर में मर्डर : चाकूबाजी में युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश
अब ड्यूटी के दौरान ‘हीरोगिरी’ में नहीं रहेंगे पुलिसकर्मी, डीजी ने लगाए ये प्रतिबंध…





