Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरफौजी भाईयों की कलाई पर बांधें रक्षा सूत्र, लिया संकल्प

फौजी भाईयों की कलाई पर बांधें रक्षा सूत्र, लिया संकल्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर एवं माहेश्वरी महिला समिति जयनारायण व्यास कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर रोड स्थित बीएसएफ प्रांगण में सभी सदस्याओं ने फौजी भाईयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु के लिए कामना की। अध्यक्ष अंजली झंवर एवं विमला कोठारी ने बताया कि प्रकल्प प्रमुख निशा झंवर की अगुवाई में लगभग पचास बहनें इस कार्यक्रम में शामिल हुई।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक यशवंत सिंह, डिप्टी कमांडेंट बाबूलाल ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो घर से दूर सीमा पर रह रहे हैँ, ऐसे में आप ही हमारी बहनें हैं, हम आपकी सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लता मूंधड़ा, प्रदेश मंत्री मोनिका पचीसिया, किरण झंवर, रेखा लोहिया, श्वेता दुजारी, संतोष लखोटिया, विभा बिहाणी, मंजू करनाणी, श्वेता लखोटिया, शालिनी भट्टड़, विद्या मूंधड़ा, चंद्रकला कोठारी, संतोष पेड़ीवाल, आनंदी लाहोटी, कविता दमानी, सुमित्रा बागड़ी, श्रीया राठी, नीलम बिनानी, सीमा चांडक, संतोष राठी, अंजु लोहिया। कार्यक्रम संगठन की मंत्री कंचन राठी, अनू पेड़ीवाल के संयोजन में हुआ।

ऑपरेशन ऑलआउट : घाटी में सेना ने चार आतंकी पकड़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular