Monday, April 14, 2025
Hometrendingबीकानेर के ग्रामीण हाट में रक्षाबन्धन मेला शुरू

बीकानेर के ग्रामीण हाट में रक्षाबन्धन मेला शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्थानीय ग्रामीण हाट में पांच अगस्‍त तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय रक्षाबन्धन मेले का उद्घाटन जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

मेले में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की स्टॉलें, राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों की स्टॉले लगाई गई हैं। इनमें हस्तनिर्मित राखियां, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, बंधेज साड़िया-सूट, चूड़ियां, हैण्डलूम वस्त्र, हैण्डमेड वस्त्र, कॉस्मेटिक्स आईटम, पर्स, साबुन, चॉकलेट्स, कोटा डोरिया साड़ियां, खाटा-चूरी का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। साथ ही खाने-पीने के विविध व्यंजन के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले भी मेले में लगाये गये हैं।

मेले का उद्घाटन सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूधंड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया तथा मंजू नैण गोदारा महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, उद्योगपति पवन चांडक, विरेन्द्र किराड़ू मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular