Monday, January 6, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान का रण : टिकटों के साथ घोषणा-पत्र पर मंथन, ये मुद्दे...

राजस्थान का रण : टिकटों के साथ घोषणा-पत्र पर मंथन, ये मुद्दे होंगे शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी जंग को फतह करने के लिए भाजपा ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी क्रम में टिकटों के साथ-साथ अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन शुरू हो गया है। शनिवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय में घोषणा-पत्र समिति की बैठक हुई। घोषणा पत्र में कौन से मुद्दों का समावेश करना है, इस पर व्यापक चर्चा की गई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव में इस बार पार्टी के घोषणा-पत्र में आरएसएस की झलक दिखेगी। इसके लिए 20 अक्टूबर को विचार-परिवार, युवा औऱ कई समाजों के साथ बैठक कर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसके बाद 24 को फिर समिति सदस्य एक साथ बैठकर इसे अंतिम रूप देंगे। दो सप्ताह के भीतर इसे प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के आला नेताओं को भेज दिया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जिन घोषणाओं को पूरा किया जा सकता है, उन्हें ही घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा। साथ ही सभी जिलाध्यक्षो से भी इस संबंध में चर्चा होगी।

बैठक में राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दावा किया कि पिछली बार के सुराज संकल्प पत्र की 90 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है। बैठक में राठौड़ के अलावा अरूण चतुर्वेदी, ओंकार सिंह लखावत, राव राजेन्द्र सिंह, किरोड़ीलाल मीणा, किरण माहेश्वरी में शामिल हुए।

इन मुद्दों को करेंगे शामिल

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक नर्मदा का पानी, यमुना का पानी सहित सभी इंटर स्टेट के मुद्दों को शामिल किया जाएग। बेरोजगारों को समुचित मात्रा में रोजगार दिए जाएंगे। बेरोजगारों को स्टाई फंड देने पर भी विचार। सीमावर्ती जिलों, एसटी वर्ग, एससी वर्ग, सामाजिक मुद्दों और आमजन के हितों को रखा जाएगा।

बीकानेर पश्चिम विस सीट : 3 बार हारे डॉ. कल्ला कांग्रेस की ताकत या मजबूरी?

शैलजा दिल्ली रवाना, इस दिन आ सकती हैं प्रत्याशियों की पहली सूची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular