जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बाड़ा पदमपुरा में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने के बाद अब आज से जिलों में भी प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो रहा है। पहला जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज से नागौर जिले में शुरू होने जा रहा है। 17 और 18 फरवरी को नागौर जिले के बासनी रोड पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सभी जिलों में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शिविर में भी प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तरह पार्टी की रीति–नीति और सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ज्वलंत मुद्दों और राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान और कांग्रेस के महान नेताओं के देश की आज़ादी में योगदान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर में विषय विशेषज्ञ अपने–अपने लेक्चर देंगे।
नागौर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने के बाद 20 और 21 फरवरी को बीकानेर जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसके बाद अलग–अलग जिलों में प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन होंगे।
कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों के बीच ही राजधानी जयपुर में 19 फरवरी को बिरला सभागार में प्रदेश स्तरीय खुला अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एआईसीसी और पीसीसी मेंबर सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को लेकर अपनी राय रखने के साथ–साथ 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो इस पर अपने सुझाव देंगे।