Monday, November 25, 2024
Hometrendingकोहरे की आगोश में रहेगा राजस्‍थान, 10 जिलों में ऑरेंज और 3...

कोहरे की आगोश में रहेगा राजस्‍थान, 10 जिलों में ऑरेंज और 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सर्दी से ठिठुर रहे राजस्‍थान के 10 जिलों में 6 जनवरी तक कोहरे का जोर रहेगा। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तीन जिलों में पाला पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बहरहाल, नए साल से ही प्रदेश में सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली के लिए घना कोहरा, शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चूरू, हनुमानगढ़ और सीकर में पाला पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटों में न्‍यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को चूरू, फतेहरपुर, सीकर में पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है।

राजस्‍थान : मंत्रियों, विधायकों सहित अन्‍य नेता करेंगे 15 किमी. की पदयात्रा, पीसीसी को भेजना होगा रूट चार्ट

बीकानेर नगर निगम : साधारण सभा की बैठक 6 को, आयुक्‍त ने जारी किया एजेंडा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular