Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingराजस्‍थान वेदर अपडेट : दो दिन थमेगा बारिश का दौर, आज 5...

राजस्‍थान वेदर अपडेट : दो दिन थमेगा बारिश का दौर, आज 5 जिलों में अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश का दौर बीते 24 घंटे में कुछ कम हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज भी पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, बारिश का दौर अगले दो दिन थम जाएगा। इसके बाद पुन: बारिश का दौर शुरू होने के आसार है।

विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है ऐसे में दो दिन बाद जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कुछ इलाकों में हुई भारी बारिश के चलते हादसे भी हुए हैं। रविवार को हजारों लोग झरने, बांधों पर बारिश का लुत्‍फ उठाने पहुंचे अलग-अलग स्थानों पर पांच लोग पानी में डूब गए। कोटा जिले के रावतभाटा राणा प्रताप सागर डाउन स्ट्रीम क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चूलिया वाटर फॉल पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय एक युवक डूब गया। कोटा के श्रीनाथपुरम सेक्टर सी निवासी रेयांश उर्फ रवि (25) दोस्तों के साथ पिकनिक और मौज मस्ती मनाने आया था। झरने पर वह सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। रील बनाते वक्त वह कई बार झरने में कूदा और वापस आया, लेकिन आखिरी बार उसका कूदना उसकी मौत का कारण बन गया।

मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश, और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular