जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की विदाई भले ही हो गई हो, लेकिन बारिश का दौर अब भी जारी चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से आगामी तीन-चार दिन प्रदेश के तीन संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के उत्तरी व उत्तरी-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर में 23 मिलीमीटर दर्ज की गई है।