




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने अभी-अभी ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ मध्यम से तेज़ वर्षा होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, इसी तरह जयपुर,दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा (20 से 30 किलोमीटर) मेघगर्जन / वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।





