जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कहीं बारिश तो कहीं तेज गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर अगले तीन घंटे में 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड, भीलवाडा, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सांचौर (जालौर) में 25 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर व श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया।
आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।