जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। खासतौर से दिसम्बर के पहले सप्ताह में बीकानेर संभाग में शीतलहर व कोहरे का असर देखा जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, माउंट आबू, फतेहपुर समेत कई जिलों में पारे में तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है। वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में दिन के तापमान में मामूली गिरावट ही दर्ज हो रही है। इससे सर्दी का अहसास कम है।
विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तरी हवाओं के असर के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है। दिसंबर के पहले सप्ताह में बीकानेर संभाग में शीतलहर के साथ कोहरे का असर रहेगा।
बहरहाल, बीते चौबीस घंटे के सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।