बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने 31 वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए अरेस्ट किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पुलिया क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को संदिग्ध लगने पर रोका और पूछताछ की। इस दौरान उसके पास करीब 630 ग्राम अवैध गांजा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम ज्योति कंवर निवासी मुक्ताप्रसाद नगर बताया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वृद्ध महिला से चेन छीनने के आरोपी को दबोचा
गंगाशहर थाना पुलिस ने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।
थानाप्रभारी समरवीर सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को गांधी चौक में एक वृद्ध महिला अपने घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और महिला की चेन छीनकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भूपेंद्र उर्फ अनु निवासी चौपड़ा बस्ती गंगाशहर को चिन्हित कर अरेस्ट कर लिया।