







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग ने आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, रविवार को करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, कोटा, बूंदी में कहीं तेज, कहीं मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली के कालीसिल में 175 एमएम दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। अब ये सिस्टम कमजोर हो गया है और इस कारण अब राज्य में आज से बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सामान्य से 62 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 5 अगस्त तक 243 एमएम. औसत बारिश होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 393 एमएम बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सिरोही जिले में 1078 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम 185 एमएम बारिश जैसलमेर जिले में हुई है।



