जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर आज से तेज हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (आकाशीय बिजली गिरना) के साथ / मध्यम से तेज बारिश दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, बाडमेर जिलों में कही कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।