




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में शुक्रवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी और अंधड़ का दौर चला। वहीं, कई क्षेत्रों में हीट वेव ने हाल बेहाल कर दिए। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 24 घंटों में खत्म हो जाएगा। विक्षोभ के असर के चलते आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में अंधड़ व बारिश हुई। श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में तेज अंधड़ के साथ कुछ देर बारिश हुई। वहीं, हनुमानगढ़ के पीलबंगा और जाखड़ांवाली में बौछारें पड़ी। अंधड़ और बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बीकानेर में दोपहर तक हीट वेव का जोर रहने से लोग गर्मी में पस्त हो गए।
विभाग के अनुसार, दोपहर तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर जिले व आसपास के क्षेत्र में धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। दूसरी ओर, कुछ जिलों में हल्की बारिश और बूदांबांदी की संभावना भी जताई जा रही है। विभाग के अनुसार, 7 मई से तापमान में फिर से उछाल आएगा और लू का असर शुरू होगा। पश्चिमी राजस्थान में कुछ जिलों का तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा।





