जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के अधिकांश जिलों में सर्दी का जोर अब भी जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड ने राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अलवर में शीतलहर के साथ घना कोहरा रहेगा। भरतपुर में शीत दिन और कोहरा, दौसा में घना कोहरा, धौलपुर में शीत दिन और घना कोहरा, झुंझुनूं में शीतलहर और घना कोहरा, करौली और सवाई माधोपुर में घना कोहरा, सीकर में शीतलहर और घना कोहरा, बीकानेर में घना कोहरा, चूरू में शीतलहर और घना कोहरा, हनुमानगढ़ में शीत दिन और घना कोहरा, श्रीगंगानगर में अति शीत दिन और घना कोहरा रहेगा। वहीं, कोहरे की मार ने प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। बस, ट्रेन और हवाई उड़ानों के संचालन पर इसका सीधा असर देखने को मिला है।
आपको बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का पारा सामान्य से भी नीचे चला गया है। सीकर के फतेहपुर मं न्यूनतम तापमान फिर से जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करौली में 3.3 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, पिलानी में 3.6 डिग्री, अलवर में 2.8 डिग्री, चितौडग़ढ़ में 5.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।