Thursday, September 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान वेदर : आज और कल 4 संभागों में हल्‍की से भारी...

राजस्‍थान वेदर : आज और कल 4 संभागों में हल्‍की से भारी बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज व कल प्रदेश के चार संभागों में मध्‍यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 8 व 9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इसी तरह 10-11 सितंबर को पूर्वी राज्‍य के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। अलवर भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां व टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कठूमर, अलवर में 113.0mm व पश्चिमी राजस्थान के सोजत, पाली में 40.0mm बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री फलौदी तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular