Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingराजस्थान : इन आईएएस पति-पत्नी के हाथ में आई दो जिलों की...

राजस्थान : इन आईएएस पति-पत्नी के हाथ में आई दो जिलों की कमान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों की निकाली गई तबादला सूची में रोचक वाकया सामने आया है। इस सूची के बाद अब हाड़ौती क्षेत्र के दो जिलों की कमान पति और पत्नी के हाथ में होगी। सिद्धार्थ सिहाग को झालावाड़ और रुक्मिणी रियार को बूंदी का जिला कलक्टर बनाया गया है, जो कि पतिपत्नी है। 

आपको बता दें कि सिद्धार्थ सिहाग इससे पहले उदयपुर नगर निगम आयुक्त थे। वे 2012 बैच के आईएएस हैं। सिद्धार्थ सिहाग हरियाणा के हिसार के छोटे से गांव सिवानी बोलान के रहने वाले हैं। उनकी पूरी पढ़ाई पंचकुला में हुई है। जबकि रुक्मिणी रियार 2011 बैच की आईएएस हैं। चंडीगढ़ में पैदा हुई रुक्मिणी रियार ने 2011 में आईएएस परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। एक इंटरव्यू में रुक्मिणी ने बताया था कि वे कक्षा छह में फेल हो गई थीं।

रवि जैन की जगह अब कुमार पाल गौतम होंगे बीकानेर के नए कलक्टर

राजस्थान : मिनिस्ट्री पोर्टफोलियो तय, कभी भी हो सकती है घोषणा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular