Thursday, May 8, 2025
Hometrendingराजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम घोषित

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आज राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा की ओर से यह परिणाम जारी किया गया। आपको बता दें कि रीट 2024 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्टों में किया गया था।

इस परीक्षा के लिए लेवल-1 में कुल 3,46,626, लेवल-2 में 9,68,502, और दोनों लेवल के लिए संयुक्त रूप से 1,14,696 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में वास्तविक रूप से लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 और दोनों लेवल में 92,767 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

रीट के समन्वयक व बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय के तहत कई वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में राहत दी है। असल में राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular