







जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिरने से मुख्यमंत्री गहलोत ने जिस तरह बचाया उसकी तारीफ तो गहलोत को जमकर मिली। लेकिन दोनों नेताओं की दूरियों से लगता है की अभी भी राजस्थान सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक ट्विट ने राजस्थान की सियासत में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है।
राजस्थान में पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्विट करते हुए मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। कृष्णम ने पायलट की एक रैली के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए उन्हें सीएम बनने का आशीर्वाद दे दिया था।
मुख्यमंत्री भव. https://t.co/cwW9igU0j2
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 9, 2021
कृष्णम की सोशल मीडिया पर की गई दो टिप्पणियों से राजस्थान कांग्रेस की सियासत गरमाई हुई है। आचार्य प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट के बयाना की रैली के फोटो-वीडियो ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री भव:। पायलट के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम गहलोत खेमे को पसंद नहीं आया। पायलट इन दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में सभाएं करके जमीनी समर्थन को रिचार्ज करने में जुटे हुए हैं।



