






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने 35 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की।
इनका हुआ तबादला…
अर्जुन राम चौधरी : संयुक्त सचिव गृह विभाग
आशुतोष गुप्ता : उप सचिव आरपीएससी अजमेर
हरफूल सिंह यादव : उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग
गिरीश पाराशर : संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग
भागचंद बधाल : अतिरिक्त निदेशक, बाल विकास सेवाएं
हेमंत स्वरूप माथुर : जिला रसद अधिकारी अजमेर
राजपाल सिंह : अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा
प्रहलाद सहाय नागा : संपदा अधिकारी वक्स बोर्ड
अनीता मीणा : निदेशक आदिम जाति शोध संस्थान
गुंजन सोनी : उप निदेशक डीएलबी भरतपुर
शिव चरण मीणा : अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी दौसा
नितेन्द्र पाल सिंह : डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर
बीलदेव प्रसाद शर्मा : रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर
सुभाष चंद शर्मा : रजिस्ट्रार बृज विश्वविद्यालय भरतपुर
विनोद कुमार पुरोहित : सचिव पाठय पुस्तक मंडल
नीतू यादव : उपायुक्त नगर निगम अजमेर
अल्का विश्नोई : उप निदेशक डीएलबी बीकानेर
मुनीदेव यादव : उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर
सैयद शीराज अली जैदी : प्रबंधक रवीन्द्र मंच जयपुर
श्यामा राठौड : आयुक्त नगर परिषद ब्यावर अजमेर
राहुल सैनी : उपखंड अधिकारी चूरू
जेपी बैरवा : उपखंड अधिकारी मकराना नागौर
अनीता कुमारी खटीक : आयुक्त नगर परिषद दौसा
उपेन्द्र कुमार शर्मा : उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर
जयंत कुमार : उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर
गजेन्द्र सिंह : उपायुक्त नगर निगम कोटा
जयपुर में इनको लगाया…
राजेन्द्र सिंह चारण : एडीएम ।। जयपुर
अशोक कुमार शर्मा : एडीएम ।।। जयपुर
दीपाली भगोतिया : उपायुक्त हैरिटेज नगर निगम जयपुर
मनीषा लेघा : उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज
शिप्रा शर्मा : उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर
राधिका देवी : उपायुक्त जयपुर नगर निगम ग्रेटर
नीलिमा तक्षक : ओएसडी जेसीटीसीएल जयपुर
बीकानेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर में 22 में से 12 विभाग ही मौजूद, निराश लौट रहे लोग…
बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 72, 73, 74 के लिए डागा चौक के पास महेश भवन में प्रशासन और नगर निगम बीकानेर की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि शिविर में आमजन की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति होनी चाहिए जबकि 10 से 12 विभाग के कर्मचारी ही उपस्थित हुए। 69क के तहत गंगाशाही पट्टों के लिए शिविर में अर्काइज़ विभाग का होना अत्यंत जरूरी होता है लेकिन इस विभाग का नुमाइंदा मौजूद नहीं था। इससे शिविर में आये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं। इसकी सूचना पर उपायुक्त ने विभाग को दूरभाष पर दी और तुरन्त ही विभाग का एक कर्मचारी शिविर में उपस्थित हुआ।
किराडू ने बताया कि इसी क्रम में आयुक्त से कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 8,9 अक्टूबर को लगाए गए शिविर में प्राप्त अनुभव को साझा किया। जिसमें 1975 इंद्रा गाँधी द्वारा जारी किये गए पट्टे ग्राम पंचायत के पट्टे जो विभाग में दर्ज नहीं हैं चाहे वो करमीसर,खतूरिया कॉलोनी, शिव बारी और भी जो पूर्व में पट्टे जारी किये गए हैं जो दर्ज नहीं हैं उनको भी सबूत के आधार पर नए पट्टे जारी करने का सुझाव दिया। आयुक्त और उपायुक्त ने जल्द ही लोगों को इससे राहत दिलाने का आश्वासन दिया। वार्ड न 58 और 73 के पार्षद दुर्गा दास छंगाणी और ताहिर हुसैन ने शिकायत की कि शिविर की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती हैं। शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर राजेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा व टीकाकरण टीम तैनात थी जो टीकों के अलावा सामान्य ओपीडी जिसमें सुगर बीपी की जांच व दवा वितरण किया गया। शिविर में नगर निगम ने पट्टों की जानकारी 69A, नए निर्माण की अनुमति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कार्य किया। नगर मित्र ने पट्टे बनाने की प्रक्रिया बताई और उपविभाजन तथा परमिशन लेने की जानकारी दी। परिवहन विभाग ने यात्रा पास व 60 वर्ष से ऊपर तथा विकलांग दिव्यांग के पास बनाने की जानकारी दी। महेश भवन में शिविर अगले दो दिन और आयोजित होगा। शिविर में पार्षद प्रतिनिधि सरताज भाई, अनिल पारीक, नवरतन ओझा, गौरव व्यास और राहुल व्यास की सक्रिय भागीदारी रही।

इधर, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में पट्टा वितरण, नामांतरण सहित कई प्रकरण निस्तारण हुए। शिविर में न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक अग्रवाल, नथमल व्यास, शिवकुमार आचार्य, आशाराम किराडू, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
बीकानेर में आखिर चेता सिस्टम : कोल्ड स्टोरेज से 1200 किलो खराब मावा मिला, सीएमएचओ ने कहा…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मिलावटखोरी के खिलाफ सिस्टम अब चेत गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आज शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चौखूंटी क्षेत्र में नगर निगम के भंडार के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज से करीब 1200 किलो खराब मावा अपने कब्जे में लिया है। सीएमएचओ ओ. पी. चाहर ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब तीन कोल्ड स्टोरेज से 1200 किलो से ज्यादा खराब मावा मिला है। मौके पर नमूने ले लिए गए है। नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए इस तरह की कार्रवाई नियमित तौर पर की जाएगी।

आपको बता दें कि बीकानेर में त्यौहारी सीजन में दूध एवं मावा निर्मित मिठाइयों की जमकर बिक्री होती है। आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग यह दावा करता है कि वे सालभर मिलावट को रोकने के लिए नमूने लेते हैं, लेकिन दीपावली के ऐनमौके पर जाकर विभाग ने अब नमूने लेने का काम तेज किया है। जबकि, विभाग को करीब एक महीने पहले ही इसके लिए कमर कसनी थी। विडंबना तो इस बात की है कि विभाग के पास नमूने लेने के अलावा अन्य जांच कार्य के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन ही नहीं है। नमूने लेने का भार यहां इकलौते खादय निरीक्षक के पास ही है। ऐसे में सिस्टम को चाहिए कि निरीक्षकों के पद भर कर नियमित जांच अभियान चलाएं।
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर देर रात माकन और गहलोत में चला मंथन, दीवाली के बाद होंगे “धमाके” !
राजस्थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…
गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्ता
राजस्थान की सियासत : 30 अक्टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्तीफे, बाद में…!
https://abhayindia.com/guidelines-issued-for-rajasthan-patwar-recruitment-exam-this-



