Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराजनीतिक नियुक्तियों को लेकर देर रात माकन और गहलोत में चला मंथन,...

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर देर रात माकन और गहलोत में चला मंथन, दीवाली के बाद होंगे “धमाके” !

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल फेरबदल का मसला दीपावली के बाद सुलझ सकता है। राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सीएम हाउस में डिनर के बहाने देर रात तक राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मंथन चला। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची को फाइनल करने के निर्देश दिए गए थे। माकन और गहलोत के बीच देर रात हुई बैठक को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

पार्टी के जानकारों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच राज्य स्तरीय़ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कवायद पूरी हो चुकी है। अब दीपावली के बाद प्रदेश स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल सकता है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक नियुक्तियों में सचिन पायलट के नेताओं को भी अहमियत दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य नेताओं को भी राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करके जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाया जाएगा।

आपको यह भी बता दें कि सीएम गहलोत संवैधानिक पदों पर नियुक्ति को लेकर हाल में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात कर चुके हैं।

इन जगहों पर होंगी नियुक्तियां…

महिला आयोग, किसान आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एससी-एसटी आयोग, ओबीसी आयोग और निशक्तजन आयोग, समाज कल्याण बोर्ड, मदरसा बोर्ड, हज कमेटी अल्पसंख्यक वित्त निगम, वक्फ बोर्ड, देवस्थान बोर्ड, हाउसिंग बोर्ड, किसान आयोग, गौसेवा आयोग, बीज निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, अभाव अभियोग निराकरण समिति, माटी कला बोर्ड, केशकला बोर्ड, घुमंतु अर्ध घुमंतु बोर्ड, वक्फ विकास परिषद, मेवात विकास बोर्ड, डांग विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, नगर विकास न्यास (यूआईटी), हिंदी ग्रंथ अकादमी, उर्दू अकादमी, सिंधी अकादमी।

बीकानेर : कलक्टर ने किया यूआईटी के कैम्‍प का आकस्मिक निरीक्षण, ये दिए निर्देश…

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में आयोजित शिविर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों के प्रारूप में बदलाव करते हुए अब न्यास की स्वीकृत कॉलोनियों में इनका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ग्राम उदासर की समस्त 90ए/90बी स्वीकृत कॉलोनियों के लिए वृंदावन एनक्लेव में आयोजित शिविर से हुई है। मंगलवार को भी यहीं शिविर आयोजित होगा, जबकि 27 से 29 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर के दौरान ही प्रकरण निस्तारण के निर्देश

जिला कलक्टर ने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। रामपुरा बस्ती निवासी कृष्णा कौर के आवेदन के अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। कृष्णा कौर न्यास द्वारा पूर्व में जारी पट्टे के आधार पर नया पट्टा जारी करने की मांग की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए तथा सोमवार को ही पट्टा जारी करते हुए उन्हें अवगत करवाया जाए।

शिविर में जारी किए 210 पट्टे

नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को न्यास की स्वीकृत काॅलोनियों में 210 पट्टे तैयार कर जारी किए गए। इसी प्रकार नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और भवन निर्माण की 8 स्वीकृतियां दी गई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अशोक अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

राजस्‍थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…

एमजीएसयू के कुलपति प्रो. सिंह ने कहा- एसएफएस स्‍कीम में शुरू होंगे नए कोर्स, ऑक्‍सीजन पार्क को निखारेंगे, शोध पर भी जोर…

गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्‍ता

राजस्‍थान की सियासत :  30 अक्‍टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्‍तीफे, बाद में…!

राजस्‍थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्‍ती से…

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा

बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्‍त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular