










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर का जोर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों में तापमान नीचे गिरेगा और ठंड और बढ़ेगी।
आपको बता दें कि विभाग ने प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने और पांच संभागों में बारिश की संभावना जताई है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्की बारिश होने के आसार है। इससे पहले मंगलवार को कहीं–कहीं घने कोहरे और शीत से अति शीत दिन की संभावना है। बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बूंदी, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में कहीं कहीं पर कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान…
हनुमानगढ 5.5
बीकानेर 6
चूरू 6
श्रीगंगानगर 6.6 डिग्री सेल्यियस
करौली 4.1
माउंटआबू 4
सीकर 3
फतेहपुर 4.9
जयपुर 6
अजमेर 5.3
भीलवाडा 7.1
अलवर 7
पिलानी 7.1





