Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीज मिले, सबसे ज्‍यादा जयपुर में...

राजस्‍थान : 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीज मिले, सबसे ज्‍यादा जयपुर में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते से हालात बदतर होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 5 हजार 771 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, 25 लोगों की मौत हुई।

आपको बता दें कि सोमवार को सबसे ज्यादा 961 कोरोना संक्रमित मरीज जयपुर में मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में संक्रमण दर 21.92 प्रतिशत तक पहुंच गई। प्रदेश में 26,318 सैंपलों की जांच की गई थी। यानी हर 100 में से करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। सोमवार को उदयपुर में 709, कोटा में 683 और जोधपुर में 628 नए मरीज मिले हैं। इन शहरों के अलावा सिरोही, राजसमंद, पाली, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर, बीकानेर और बारां ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना केस 100 से ज्यादा मिले हैं। कोरोना के बढ़ते केसों और आगामी पर्व व उत्सवों को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने आगामी आदेशों तक जिले के तमाम धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय किया है।

मुख्य सचिव ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए निजी अस्पतालों को 25 की बजाय 30 प्रतिशत बेड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को स्वयं के स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य के लिए कहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular