जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट वितरण से पहले ही साफ कर दिया है कि टिकट किसी को भी मिले, कमल को जिताने का काम करना है। उन्होंने टिकट के दावेदारों से कहा हे कि आप लोगों को नाराज होने की बात नहीं है। टिकट किसी एक को मिलेगा। यदि चार लोगों को टिकट ना मिले एक को मिल जाए, तो वह चार लोग भी कमल को जिताने का काम करें।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 50 साल का राज खत्म हुआ। अब बारी भाजपा के 50 साल के राज की है। उन्होंने भाजपा में रायशुमारी के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र देने के साथ ही पार्टी में एकजुट रहने का भी संदेश दिया। इस दौरान सीएम राजे ने बीजेपी के चार साल के कामों को गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राजे ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को इस स्तर पर ला दिया है कि उन्हें एक-एक जिले स्तर पर जाना पड़ रहा है। राहुल गांधी जितनी जगह जाएंगे उतनी ही भाजपा की जीत पुख्ता होती जाएगी। सरकार के अच्छे कामों को सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
एक परिवार के हाथ में रिमोट
सीएम राजे ने कहा कि भाजपा अपने टिकट वितरण से पहले कार्यकर्ताओं से बात करती है, जबकि कांग्रेस का रिमोट एक ही परिवार के हाथ में है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 दिसंबर को वोटों की पेटी में से कमल ही कमल निकलना चाहिए।
भाजपा के दिग्गज नेता को बंदूक से गोली मारकर स्वागत करने की धमकी
बीकानेर संभाग : सरहद पर पाक की नापाक साजिश फेल, एक जने को मार गिराया