








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति के बाद तबादलों की झड़ी लग सकती है। सत्र सोमवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि इसके दो-तीन दिन बाद तबादला सूचियां जारी होना शुरू हो जाएंगी। विधानसभा बजट सत्र के बीच तबादलों को लेकर मंत्री व विधायक अर्जियां ले रहे थे, लेकिन सूची जारी करने की प्रक्रिया रोक रखी थी।
सूत्रों की मानें तो प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, परिवहन, खान, राजस्व, पीएचईडी, विद्युत और पुलिस सहित लगभग सभी विभागों में तबादलों का दौर चलेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में तीन माह बाद स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपनी पंसद के कार्मिक नियुक्त कराना चाहते हैं। इससे पहले दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद पहले मंत्रिमंडल के गठन और विभागों के बंटवारे में समय निकल गया। इस दरम्यान तबादला सूचियों पर काम नहीं हो पाया था।
पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा पर एसीबी ने कसा शिकंजा, घर पर तलाशी…





