







जयपुर abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी हो रही है। सीएम गहलोत ने एक लाख लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और एसीएस रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएम के निर्देश की पालना करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। समूचे राज्य में सभी जिलों के अस्पतालों में बेड्स की संख्या तय करते हुए उन्हें कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर, कोरोना वायरस से निपटने के लिए निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों को भी निर्देश हुए उन्हें भी 25 फीसदी बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित रखने होंगे। एसीएस रोहित कुमार सिंह ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार, राज्य में स्थित 100 या अधिक बेड्स क्षमता वाले निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजो को यह निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में जिलों में चिन्हित बेड्स की संख्या
जिला : बेड्स की संख्या
अलवर : 3000
अजमेर : 7000
बीकानेर : 7000
बांसवाड़ा : 2000
बारां : 1500
बाड़मेर : 2000
भरतपुर : 5000
भीलवाड़ा : 6000
बूंदी : 1500
चित्तौड़गढ़ : 2000
चूरू : 1500
दौसा : 1500
धौलपुर : 1500
डूंगरपुर : 1500
हनुमानगढ़ : 2000
जैसलमेर : 1500
जालोर : 1500
जयपुर : 10000
झालावाड़ : 2000
झुंझुनू : 3000
जोधपुर : 7000
करौली : 1500
कोटा : 7000
नागौर : 4000
पाली : 5000
प्रतापगढ़ : 1500
राजसमंद : 3000
सवाईमाधोपुर : 7000
श्रीगंगानगर : 2000
सीकर : 1500
सिरोही : 2000
टोंक : 5000
उदयपुर : 6000
कुल : 109500
बीकानेर : 12 हजार से अधिक भोजन पैकेट का होगा प्रतिदिन वितरण – जिला मजिस्ट्रेट गौतम





