Friday, April 18, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान : कोरोना वैक्‍सीन को लेकर तैयारियां पूरी, मंत्री डॉ. शर्मा ने...

राजस्‍थान : कोरोना वैक्‍सीन को लेकर तैयारियां पूरी, मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा- तीन जिलों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कोरोना वैक्‍सीन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रदेश के 282 केंद्रों पर पहले चरण का टीकाकरण होगा।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्‍सीन के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख हैल्थकेयर वर्कर्स को वैक्‍सीन लगाया जाएगा। केंद्र ने कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को देशभर में भेजने की तैयारी कर ली है।

मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन का भंडारण एयर कनेक्टिविटी वाले तीन जिलों जयपुर, उदयपुर व जोधपुर में किया जाएगा। यहां वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के मध्य रखने की व्यवस्था की गई है।

उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन स्टोर के 3 राज्य स्तरीय व 7 संभाग स्तरीय व 34 जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2,444 कोल्ड चैन पॉइन्ट्स कार्यशील हैं। प्रत्येक जिले में एक वैक्सीन वैन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर 104 व 108 एंबूलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण वैक्सीनेशन के लिए राज्य में 5,626 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रथम चरण में 3689 चिकित्सा संस्थानों एवं 2969 निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानो पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण के पश्चात होने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में चोरी, सोने-चांदी के गहने और नगदी ले गए चोर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular