








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुटी है। टिकट के दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इस बार टिकट के दावेदारों की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी देखने को मिल रही है। करीब एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर गहलोत सरकार के मंत्रियों और विधायकों को टिकट के दावेदारों से तगड़ी चुनौती मिल रही है। खासतौर से सचिन पायलट, डॉ. बीडी कल्ला, सीपी जोशी, शांति धारीवाल सरीखे नेताओं के सामने दावेदारों ने ताल ठोक कर चिंता बढा दी है।
आपको बता दें कि इनके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन राज्य मंत्री ब्रिजेंद्र ओला, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई या उनका बेटा, खेल एवं युवा मंत्री अशोक चांदना सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, केकड़ी से रघु शर्मा, नावां से महेंद्र चौधरी, ओसियां से दिव्या मदेरणा के सामने भी एक से लेकर 20 नेता तक टिकट के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के सामने 18 नेता टिकट मांग रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा भी शामिल हैं। शर्मा ने दावेदारी जताने के साथ बीकानेर में सक्रियता भी बढा दी है।
इसी तरह यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की कोटा उत्तर सीट विवादित हो गई है। यहां टिकट के दावेदारों से सीवी लेने आई कमेटी ने स्थानीय नेताओं से चर्चा करने के बजाय अपने स्तर पर ही एक तरफा प्रस्ताव पारित कर दिया। प्रस्ताव में कहा गया कि इस सीट से शांति धारीवाल और उनके बेटे अमित धारीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने की सहमति बन गई है। इस कारण स्थानीय नेता विरोध में उतर आए। इसके बाद फिर कमेटी को दावेदारों ने अपने आवेदन सौंपे हैं। यहां से आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने टिकट पर दावेदारी जताई है।
इसी तरह टोंक सीट सचिन पायलट के सामने 18 लोगों ने टिकट के आवेदन किया है। हालांकि पायलट ने अभी तक इस सीट से आवेदन नहीं किया है।





