जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसएचओ से लेकर आईजी स्तर के अधिकारियों को टास्क दे दिया है। इस टास्क के तहत इन अफसरों को कम से कम 10-10 अपराधियों को पकडऩा ही होगा। पुलिस के इस अभियान ने अपराध जगत में एकबारगी हड़कंप-सा मचा दिया है। साथ ही अब तक सुस्ता रहे अफसरों की भी नींद में खलल पड़ गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने पुलिस अफसर इस टास्क को पूरा कर पाते हैं।
एडीजी क्राइम बी. एल. सोनी ने मीडिया को बताया कि आदतन अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। अब इसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं। अभियान के अंतर्गत थाने के सीआई को टास्क दिया गया है कि वह इलाके के टॉप-10 बदमाश सर्च कर उन्हें गिरफ्तार करें। क्षेत्र के सीओ/एसीपी को भी इसी तरह का टास्क दिया गया है कि वह अपने सर्किल के 10 बड़े बदमाशों को गिरफ्तार करें। यही टास्क पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी को दिया गया है।
क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार
हरियाणा से अवैध हथियार लाकर बीकानेर में बेचने की फिराक में घूम रहा युवक पकड़ा गया