जयपुर abhayindia.com देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) के बाद अब शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाने व वैमनस्य बढाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बीते 8 दिनों के दौरान करीब छह जनों को गिरफ्तार किया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी…
(1) 26 फरवरी को वैशाली नगर में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में हरमून धालीवाल गिरफ्तार
(2) 27 फरवरी को शास्त्री नगर में धार्मिक द्वेषता फैलाने वाली पोस्ट डालने के आरोप में पंकज जोशी गिरफ्तार
(3) 28 फरवरी को रामगंज में धार्मिक उन्माद फैलाने की पोस्ट डालने के आरोप में खालिद गिरफ्तार
(4) गलता गेट थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के आरोप में करीम गिरफ्तार
(5) आमेर थाना क्षेत्र में सांप्रयादिक पोस्ट डालने के मामले में अब्दुल कवि गिरफ्तार
(6) हरियाणा की पुलिस ने भडकाऊ पोस्ट डालने के मामले में जयपुर से दो आरोपी सलमान और फरमान को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली की इस वैमनस्य वाली हवा का असर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में न चले इसके लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
इन बातों का ध्यान रखें
पुलिस का कहना है कि किसी भी पोस्ट की सत्यता जाने बगैर उसे फॉरवर्ड और वायरल नहीं करें। कई बार गलत और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट से गंभीर हालात पैदा हो सकते हैं। जाने-अनजाने में की गई ऐसी पोस्ट आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।
अकादमियों के गठन और अध्यक्षों की घोषणा को लेकर मंत्री डॉ. कल्ला ने कही ये बात…
बीकानेर : नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में 6 दिवसीय फागोत्सव शुरू