जयपुर abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज कई रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग ने गुरूवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के साथ कुछ भागों में ओले गिरने की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में चक्रवाती तंत्र के कारण कम वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है, इसलिए आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, धौलपुर, करौली में तेज गति से सतही हवा चलने के साथ कुछ इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है।
बीती रात का न्यूनतम तापमान
अजमेर : 12.7
जैसलमेर : 12.9
जोधपुर : 13
जयपुर : 13.6
चूरू : 14
माउंट आबू : 5.6
भीलवाड़ा : 9.6
सीकर : 10.5
श्रीगंगानगर : 11.3
पिलानी : 12.4
कोटा : 15.5
बाड़मेर : 16.6
राजस्थान : राज्यसभा की 3 सीटों के लिए कांग्रेस में डूडी सहित 12 नेता दावेदार…
बीकानेर : हिन्दी व राजस्थानी में राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
सिंधिया की भाजपा में एंट्री में इस मुस्लिम नेता ने निभाई खास भूमिका…