Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : नई खेल नीति बनेगी, खिलाड़ियों को मिलेंगे सरकारी नौकरी में...

राजस्‍थान : नई खेल नीति बनेगी, खिलाड़ियों को मिलेंगे सरकारी नौकरी में ज्‍यादा अवसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि राजस्‍थान में नई खेल नीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही एशियाड की तर्ज पर राजस्थान गेम्स शुरू किए जाएंगे। नई नीति में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए निर्धारित 2 फीसदी पदों पर भर्ती के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलने में आसानी हो सकेगी।

खेल मंत्री चांदना ने एक सवाल के जवाब में बताया कि तहसील स्तर पर खेल स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की योजना है। राज्य सरकार ओलंपिक खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले ख्रिलाड़ियों को 75 लाख और रजत पदक जीतने वालों को 50 लाख एवं कांस्य पदक जीतने वालों को 30 लाख पुरस्कार के रूप में देती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान से अधिक राशि दे रहे है। निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के मूल सवाल के जवाब में खेल मंत्री चांदना ने कहा कि राजस्‍थान में खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular