Friday, January 17, 2025
Hometrendingराजस्थान नगर निकाय चुनाव : 41 पर्यवेक्षक रखेंगे चुनावी प्रक्रिया पर पूरी...

राजस्थान नगर निकाय चुनाव : 41 पर्यवेक्षक रखेंगे चुनावी प्रक्रिया पर पूरी निगरानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान की 49 निकायों में आगामी 16 नवंबर को होनेे वाले चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 41 सामान्य पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। आयुक्त सभी पर्यवेक्षकों के साथ 11 नवंबर को बैठक लेंगे और 14 नवंबर को सभी पर्यवेक्षक अपने कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रसाशनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि दीपक नंदी, पीसी पवन, परमेश्वर लाल, अभिमन्यु कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिंह बांकावत, डॉ. प्रतिभा सिंह, कैलाश बैरवा, करण सिंह, नरेश कुमार ठकराल, कुंज बिहारी पंडया, रश्मि गुप्ता, ओम प्रकाश बुनकर, कन्हैया लाल स्वामी, बाबू लाल मीणा, केके पाठक, हिमांशु गुप्ता, डॉ. वीना प्रधान, डॉ. राजेश शर्मा, कैलाश चंद मीणा,  सूबे सिंह यादव, आशीष गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी,  श्याम लाल गूजर,  भगवती प्रसाद कलाल, राजेंद किशन, विश्राम मीणा, अर्चना सिंह, राकेश शर्मा, टीकम चंद बोहरा, खजान सिंह, अजय सिंह राठौड़, आशुतोष गुप्ता, बाबू लाल गोयल, राकेश कुमार शर्मा,  शिव प्रसाद सिंह, नारायण सिंह,  सुनील शर्मा, एनडी बारहठ,  विवेक कुमार और  प्रीति माथुर निकाय चुनाव में पर्यवेक्षक रहेंगे।
राजपुरोहित ने बताया कि 24 जिलों में हो रहे शहरी सरकार के चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटनिर्ंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे। पर्यवेक्षक 14 नवंबर को काम संभालेंगे और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव तक क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालेंगे।गौरतबल है कि निकाय चुनाव में 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular