Monday, November 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : अधिकांश इलाके गर्मी से बेहाल, दो संभागों में बरसेगी राहत...

राजस्‍थान : अधिकांश इलाके गर्मी से बेहाल, दो संभागों में बरसेगी राहत की बूंदें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के अधिकांश जिले तेज धूप और गर्मी से बेहाल है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्‍म होने के साथ ही गर्मी का दौर तेज हुआ है। कुछ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से भी पार चला गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्‍की बारिश की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार, इसके बाद 27 व 28 अप्रैल से प्रदेश में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की ज्यादा सम्भावना है। मई के पहले सप्ताह में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।

देखें प्रमुख शहरों का तापमान

जयपुर 35.8

सीकर 35.5

बाड़मेर 39.8

जैसलमेर 38.5

जोधपुर 38.2

बीकानेर 37.7

चूरू 36.6

श्रीगंगानगर 36.4

बांसवाडा 40.2

कोटा 40

अजमेर 36.8

भीलवाड़ा 38.0

अलवर 34.4

बूंदी 40.6

चित्तौडग़ढ़ 37.1

धौलपुर 38.8

टोंक 38.4

बांरा 37.6

डूंगरपुर 38.4

सिरोही 37.8

सवाई माधोपुर 37.4

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular