Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : विधायक ने मंत्री को बताया "खनन माफिया", सीएम को लिखा...

राजस्‍थान : विधायक ने मंत्री को बताया “खनन माफिया”, सीएम को लिखा पत्र…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के विधायकों में मंत्रियों को लेकर असंतोष खत्‍म नहीं हो रहा। आए दिन विधायकों और मंत्रियों के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है। इसी बीच, कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने खानमंत्री प्रमोद जैन भाया पर हमला बोलते हुए उन्‍हें सबसे बड़ा खनन माफिया बता दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि अवैध खनन का सीधा संबंध गुंडागर्दी से है और यह शासन के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। साधु के आत्मदाह के प्रयास के बाद आपने पीसी कर जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन को खनन माफिया को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए हैं। इस पीसी में खनिज मंत्री भी आपके साथ थे।

विधायक ने पत्र में लिखा कि हाड़ौती की एक कहावत है ‘कांख में छोरा गांव में ढिंढोरा’। प्रदेश के सबसे बड़े खनन माफिया तो खनन मंत्री हैं। इनके द्वारा अवैध खनन का अपने जिले में रिकॉर्ड कायम किया गया है। बारां जिले में छांट-छांटकर भ्रष्ट अधिकारियों को उच्च पदों पर मंत्री द्वारा नियुक्त किा जाता है। जंगल, जमीन, नदी नालों पर अवैध खनन करवाकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। बारां जिले में अवैध खनने के कारण कई लोग मरे हैं। सरकार को खनन मंत्र को बर्खास्त करना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular