Friday, May 17, 2024
Hometrendingरीट परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश, परीक्षार्थियों को इन...

रीट परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश, परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 व 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव और रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि केंद्र पर प्रवेश के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र, फोटो युक्त मूल आईजी व उसकी स्व-हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है।

उन्‍होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि पुलिस फ्रिस्किंग जांच की जा सके। एक घंटा पूर्व तक केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। पहली पारी सुबह 9 बजे तथा दूसरी पारी 2 बजे के बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी को आधी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल/सेण्डल अनुमत होगा। मौजे पहनना अनुमत नहीं होगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, काला/नीला पारदर्शी बॉलपेन, पहचान पत्र एवं उसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त अन्य कुछ भी ले जाना वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केलक्यूलेटर, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे। केन्द्र पर इन चीजों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। उत्तर पुस्तिका में एक से अधिक गोले को गहरा भरने पर उत्तर गलत माना जाएगा। प्रश्न पत्र पुस्तिका कटी-फटी होने या त्रुटि होने पर वीक्षक से बदलवा लें। इसके लिए परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद केवल 5 मिनट मिलेंगे। अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थी किसी भी शंका समाधान के लिए रीट परीक्षा कन्ट्रोल रुम के दूरभाष संख्या 0145-2630436,2630437,2630439, मोबाइल नं.7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular