जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बार फिर से मंत्री दरबार (जनसुनवाई) की कवायद तेज हो गई है। संभवत: 27 मार्च से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुंच सकेंगे, जहां मौके पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंत्री दरबार का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है और जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। मंत्री दरबार में सप्ताह में 3 दिन सोमवार से बुधवार जनसुनवाई कार्यक्रम होंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की और आमजन की सुनवाई करने के लिए मंत्री दरबार का आयोजन होगा। इससे पहले कोरोना की पहली लहर से पूर्व तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के समय मंत्री दरबार शुरू किया गया था। उसके बाद कोरोना की तीसरी लहर से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में मंत्री दरबार शुरू हुआ था। अब तीसरी लहर के बाद फिर से मंत्री दरबार शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
आपको यह भी बता दें कि पिछले माह बिड़ला सभागार में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं के काम नहीं करने के आरोप लगाए थे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार शुरू करने के निर्देश दिए थे।