








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार में अब भी सब-कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान लगातार सामने आ रही है। इस बीच, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कांग्रेस और सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए है। इसके अलावा गुढ़ा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा कि उनका अलाइनमेंट गड़बड़ हुआ है।
गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग कांग्रेस कल्चर के लोग नहीं हैं। हमने कांग्रेस की सरकार बनाई भी है। इसको बचाया भी है, लेकिन हम कांग्रेस कल्चर में सेट नहीं हो पाए हैं। मीडियाकर्मियों ने जब गुढ़ा को पूछा आपका कल्चर क्या है? इस पर गुढ़ा बोले-कांग्रेस का कल्चर पता नहीं क्या है, लेकिन हम हमारे हिसाब से आते हैं। मुख्यमंत्री जानते हैं हम किस मूड के आदमी हैं, बाकी का पता नहीं वह कैसे जाते हैं।
आपको बता दें कि मंत्री गुढ़ा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे काम हो रहे हैं, थोड़े बहुत अटक रहे हैं, उसके लिए थोड़ा सा अलाइनमेंट गड़बड़ है, वह ठीक कर देंगे। दिल्ली तो नहीं जाएंगे, लेकिन कहीं थोड़ा बहुत जो अलाइनमेंट गड़बड़ है उसको ठीक करेंगे। अलाइनमेंट थोड़ा सा शांति धारीवाल का गड़बड़ है। उसको ठीक करेंगे। धारीवाल के अलावा कोई मंत्री ऐसा नहीं है, जिसका अलाइनमेंट गड़बड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सुझाव है कि सरकार है तो अधिकारियों पर लगाम खींच कर रखनी चाहिए। हम लोग तो मजबूत सवार है। लोगों का हाथों-हाथ काम होना चाहिए। अफसरों को टाइम बाउंड करें, उन्हें कसें। वह आईएएस हो या आईपीएस, तुरंत काम हो। रिक्वेस्ट करने से काम नहीं चलेगा।





