







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गहलोत सरकार के तीन साल के कार्यकाल के बाद भी राजनीतिक नियुक्तियां अब भी अटकी हुई है। माना जा रहा है कि मलमास खत्म होने के बाद अब लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं को जल्द ही तोहफे मिलेंगे। लेकिन, इसका ऐलान कब तक होगा यह अब भी साफ नहीं है। हालात यह है कि नियुक्तियों की उम्मीदें लगाए बैठे कई नेताओं का तो सब्र का बांध भी टूटने लगा है। क्योंकि, बीते डेढ साल में अलग–अलग कारणों के चलते राजनीतिक नियुक्तियां लगातार टाली जा रही है। इधर, पार्टी सूत्रों की मानें तो हालांकि, नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार के अलावा पार्टी हाईकमान की ओर से भी सभी कवायदें पूरी कर ली गई हैं। अब माकूल वक्त देखकर कभी भी नियुक्तियों की सूचियां जारी की जा सकती है।
आपको बता दें कि प्रदेश में अधिकांश बोर्ड–निगमों में पद रिक्त हैं। इनके अलावा जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एससी आयोग, एसटी आयोग, ओबीसी आयोग, किसान आयोग, खादी बोर्ड और समाज कल्याण बोर्ड जैसी संस्थाओं में भी नियुक्तियां होनी है।
हाल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कहा था कि. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाए कुछ विधायकों को भी इन राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए एडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि अब नियुक्तियों में देरी की कोई वजह नहीं बची है।



