Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : बालकमल औषधालय और सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू...

बीकानेर : बालकमल औषधालय और सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रौंनक पैलेस में बालकमल औषधालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर लालेश्वर महादेव के अधिष्ठाता विमर्शानन्द गिरी महाराज अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

वहीं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़े ट्रस्ट प्रन्यासि जुगल राठी ने ट्रस्ट की कार्यशैली व अब तक किए गए कार्यो का उल्लेख किया। राठी ने बताया कि अब तक ट्रस्ट केवल अन्यत्र स्थानों पर जाकर अपनी सेवाएं देता रहा है अब एक स्थान विशेष से हमे अभी सेवाएं संचालित करने में सुलभता रहेगी विमर्शानन्द गिर महाराज ने स्वस्थ शरीर की महत्ता बताई कितने भागों में विभक्त शरीर में मिलकर एक स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण करता है

इसके साथ होम्योपेथिक पद्वति के फायदे बताए। वहीं अर्जुनराम मेघवाल ने होम्योपेथीक चिकित्सा पद्वति को इस कालखण्ड में उपयोगी बताया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा, श्रीराम सिंघी, गौरव शर्मा , ओम करनानी, मगन चांडक, बीजू बाबू चांडक, राम रतन धारणिया, कमलेश विश्नोई वही महिला शक्ति में विभा बिहाणी, निशा झंवर, श्रिया राठी,चन्द्रकला कोठारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular