








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर ने शहरों के अलावा गांवों को भी हिला कर रख दिया है। इससे सरकार की चिंताएं भी काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में गहलोत सरकार ने विधायकों के साथ-साथ पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक ली है तथा अब कोरोना की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जन जागरण अभियान को लेकर सरकार में रोडमैप तैयार हो चुका है और एक या 2 दिन में सरकार गावों में जन जागरण अभियान शुरू करने की घोषणा कर सकती है। इसके तहत गांव में कोरोना जनजागरण का टास्क विधायकों और पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा। विधाय़कों, जिला प्रमुख, प्रधान उप प्रधान सरपंच और वार्ड पंचों को गांव-गांव ढाणी-ढाणी में जन जागरण अभियान का टास्क दिया जाएगा।
इस अभियान के तहत गांव में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने और उन्हें सरकार की ओर से जारी कोविड गाड़ी लाइन के दिशा निर्देशों की पालना की जानकारी दी जाएगी। बताया जाता है कि विधायक और पंचायत राज के जनप्रतिनिधि गांवों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित करेंगे। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने और बार-बार हाथ दोने की अपील भी करेंगे।





