Monday, May 20, 2024
Hometrendingकोरोना : वैक्सीनेशन एप में स्वैच्छिक पेमेंट गेटवे जोडऩे के लिए पीएम...

कोरोना : वैक्सीनेशन एप में स्वैच्छिक पेमेंट गेटवे जोडऩे के लिए पीएम से गुहार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्राईवेट स्कूल्स की राज्य स्तरीय अग्रणी सोसाइटी प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए एप में रजिस्टे्रशन के दौरान स्वेच्छिक पेमेंट गेटवे जोडऩे की मांग उठाई है।

संगठन के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में ईमेल के जरिए सुझाव पत्र भेजा है। पत्र के जरिए बताया है कि कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन एक अत्यंत ही कारगर कदम है।

देश में रोजाना लाखों की संख्या में वैक्सीनेशन हो रहा है, हालांकि इस संख्या को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। वैक्सीनेशन के लिए प्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 से 45 वर्ष के सभी नागरिकों के लिए की गई है।

इसके लिए वेब पोर्टल पर एक पेमेंट गेटवे का आप्शन जोडऩे का अनुरोध है। खैैरीवाल ने पीएम मोदी को प्रेषित पत्र में के जरिए बताया है कि वेब पोर्टल पर पेमेंट गेटवे में दो आप्शन दिए जाएं। पहला सशुल्क और दूसरा निशुल्क। वैक्सीन की न्यूनतम दर निर्धारित कर उसे सशुल्क विकल्प में दिया जा सकता है।

सशुल्क विकल्प का चयन कर देश का कोई भी नागरिक जो फ्री में वैक्सीन नहीं लगाना चाहते हैं, वे स्वेच्छा से वैक्सीन का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पेमेंट के कई आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से मोबाइल से ही बड़ी आसानी से भुगतान किया जा सकेगा।

ऐसा करने से जहां सरकार को भी रेवेन्यू मिलेगी तो देश के उन नागरिकों, जो निशुल्क में वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। देश के नागरिकों के पास पर्याप्त धन राशि का अभाव होने के कारण वे मामूली सहयोग राशि कोविड फंड में देते हुए झिझक रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular